पलामू के पैक्स अध्यक्षों ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के समाधान की उठाई मांग |

Views: 0

हुसैनाबाद,पलामू: जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में झारखंड सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर को किसानों और पैक्स अध्यक्षों की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा बैठा के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया।प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से पैक्स को सुदृढ़ बनाने, किसानों की समस्याओं के समाधान और सहकारी बैंक की बहाली जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया। ज्ञापन में सभी पैक्सों को सुदृढ़ करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने,पैक्स में कार्यरत ऑपरेटर, लेखपाल और अध्यक्षों को मानदेय दिए जाने की व्यवस्था करने, धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए पैक्स को मिलने वाले कमीशन को ₹50 प्रति क्विंटल करने एवं पूरे पलामू में केवल एक चावल मिल होने के कारण धान उठाव कार्य में गंभीर बाधा होने के कारण चावल मिलों की संख्या बढ़ाने की मांग शामिल है। ज्ञापन के माध्यम से जिले में किसानों के लिये बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराने और पलामू जिले में झारखंड कोऑपरेटिव बैंक वर्षों से बंद होने के कारण किसानों और पैक्स को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अतएव बैंक की स्थापना और संचालन को पुनः शुरू करने की सार्थक पहल करने की मांग की गई।प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से अनुरोध किया कि उक्त सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों और पैक्स अध्यक्षों को राहत मिल सके।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कृष्णा बैठा के साथ अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सूराज दुबे, कृष्णा गिरी, बीरबल पांडे, राजू रंजन सिंह, शैलेंद्र चौधरी, अभिमन्यु सिंह समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने किसानों के हित में सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। ज्ञापन सौंपने के बाद मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द से जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top