डॉक्टर दिवस के अवसर पर मरिजो के बीच फल का विक्रण किया गया |

Views: 0

लोहरदगा डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में सदर अस्पताल लोहरदगा में इलाजरत पचास से अधिक मरीजों के बीच फल वितरण किया गया साथ हीं नियमित इलाज कराकर डॉक्टर के नुस्खे का पालन कर शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की गई। वहीं ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रवीण कुमार, देशराज गोयल, पंकज साहू, धनराज साहू, निखिल बर्मन सहित आठ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि डॉक्टर का पेशा सेवा करना होता है और समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होता है। सेवा भाव से किए गए कार्य में संतुष्टि मिलती है। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य समाज के लिए एक संदेश है।

रक्तवीर देशराज गोयल ने बेरासीवां रक्तदान कर लोहरदगा जिला में कीर्तिमान स्थापित किया है जो प्रेरणादायक है। इस अवसर पर एसोशिएशन के उपाध्यक्ष डॉ शम्भूनाथ चौधरी, डॉ सिस्टर आइलीन कुजूर, सचिव डॉ संजय प्रसाद, सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो ने सम्बोधित किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मिलकर एसोसिएशन के गतिविधियों पर चर्चा किया और आगे की रणनीति बनाया। जिसके तहत एम एल ए कॉलेज में संध्या आठ बजे बैठक रखी गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ एस एन चौधरी, डॉ सिस्टर आइलीन कुजूर, सचिव डॉ संजय प्रसाद, डॉ सनल शानू बरवार, डॉ रीता चौधरी, डॉ अंजना लकड़ा, डॉ रश्मि, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अरुण राम, ब्लड बैंक के कर्मी उमेश प्रसाद, सद्दाम अंसारी, विकेश कुमार, विकास कुमार इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top