चाईबासा। चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय 2021-2022 पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार की महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री जोबा मांझी जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंची, वैसे ही बहुउद्देशीय सभागार की बत्ती गुल हो गई. इस दौरान तकरीबन 20 मिनट तक मंत्री ने स्टेज से समारोह में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन किया, लेकिन बत्ती गुल होने की वजह से माइक का साउंड सिस्टम काम नहीं कर रहा था, जिससे बच्चों तक उनके आर्शीवचन नहीं पहुंच पाए. इससे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता के प्रति छात्रों के बीच खासा रोष व्याप्त था. गौरतलब हो कि जिला प्रशासन के पश्चिमी सिंहभूम झारखंड शिक्षा परियोजना विभाग की लापरवाही इसमें खास उजागर हुई है.
मंत्री जोबा मांझी के भाषण शुरू करते ही गुल हुई बिजली व माइक का साउंड, आयोजनकर्ता के विरुद्ध छात्रों में रोष
