बोकारो। जिले में 21 से 24 जुलाई तक नेशनल ओलंपिक भारत के द्वारा नेशनल साइकिलिंग कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत 21 जुलाई को बोकारो के राम मंदिर चौक के पास से होगी. इसका आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत और सेल के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस स्पेशल ओलंपिक साइकिलिंग कोचिंग कैंप में दिव्यांग खिलाड़ी पूरे भारतवर्ष से शामिल होंगे. जिसमें 21 राज्यों के कुल 182 खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें 86 लड़के तथा 60 लड़कियां शामिल है. बोकारो के स्कैम में तीन कैटेगरी में 4 दिनों तक स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया है.
जनवरी में होने वाले वर्ल्ड गेम्स के लिए तैयारी करेंगे
इस कोचिंग कैंप में चयनित खिलाड़ी अगले साल जनवरी में होने वाले वर्ल्ड गेम्स के लिए तैयारी करेंगे. बोकारो स्टील के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन और दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ समझौता किया है. इसी के तहत यहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी सेल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी मणिकांत धान ने दिया.