आदिम जनजातियों के बीच किया गया कंबल का वितरण।

Views: 0

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के बीडीओ अभिषेक पांडेय ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायतों के विभिन्न गांवों में आवास कर रहे आदिम जनजाति के बैगा,विरहोर परिवारों का सर्वे किया और उनका जॉब कार्ड, राशनकार्ड का सर्वे किया गया। उनलोगों के बैंक में खाता खुला है कि नहीं इसके अलावा वह परिवार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं कि नहीं सभी का एक एक बिंदुओं पर गहनता से सर्वे किया गया। आदिम जनजाति परिवारों को विकास योजनाओं से शत प्रतिशत जोड़ने की बात कही गई है। बीडीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रखंड के रामपुर पंचायत के परहियाडीह बैगा टोला प्रतापपुर पंचायत के ग्राम हुमाजांग पंचायत के झांटी गांव में बैगा परिवारों के बीच कंबल भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी मुखिया को कंबल उपलब्ध करा दिया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों के बीच ससमय कंबल वितरण किया जा सके।इस मौके पर रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काशिफ रजा, प्रतापपुर पंचायत के प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार, हुमाजांग पंचायत के प्रतिनिधि मोती पासवान के अतिरिक्त प्रखंड के कर्मी मौजूद थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top