Views: 0
साहिबगंज।स्थित अयोध्या धाम में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पूर्व शहर में हजारों महिलाओं के द्वारा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री व समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कलश शोभा यात्रा समापन उपरांत साहिबगंज अयोध्या धाम में मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कथा का उद्घाटन किया। इस अवसर श्री गुप्ता ने कहा श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। कार्यक्रम में क्षेत्रवासी सहित आयोजन समिति के सदस्यगण शामिल थे |