आदित्यपुर। झारखंड राज्य में अचानक कोर्ट फी में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ स्टेट बार काउंसिल झारखंड के आह्वान पर सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता सोमवार को कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार को कलमबंद हड़ताल के बाद डीसी को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
गरीबों को न्याय पाना हो जाएगा मुश्किल
उन्होंने बताया की कोर्ट फी में की गई बढ़ोतरी के अनुसार अब एफीडेविट पर 5 रुपये के बजाय 20 रुपये का स्टाम्प, वकालतनामा पर 5 रुपये के बजाय 30 रुपये का स्टाम्प, 50 हजार के कोर्ट फी पर करोड़ों रुपये का सूट फाइल होने वाला फी अब 3 लाख रुपए कर दिया गया है. इस तरह के कोर्ट फी के वजह से गरीब लोगों के लिए न्याय पाना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए स्टेट बार काउंसिल के साथ अब राज्य के सभी जिला बार काउंसिल भी इस कोर्ट फी का विरोध करते हुए एक दिन कोर्ट कार्य का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है.