किरीबुरु। सावन की दूसरी सोमवारी पर सारंडा क्षेत्र स्थित तमाम शिवालयों व मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर, मेघाहातुबुरु स्थित मां काली मंदिर, सारंडा जंगल स्थित ओम शांति स्थल मंदिर, छोटानागरा स्थित शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आज सुबह से ही शिव भक्त पूजा-अर्चना के लिये पहुंचने लगे. कई मंदिरों में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा खीर, खिचड़ी आदि भोग बनाने का सिलसिला जारी है. शहर में रुक-रुक कर जारी वर्षा भी भक्तों की आस्था को प्रभावित नहीं कर पा रही है.
दूसरी सोमवारी के अवसर पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
