चाकुलिया। चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा उत्सव मनाया गया. इसमें जमशेदपुर विभाग के ग्रामीण विकास प्रमुख भवेश पातर ने अपने संबोधन में ध्वज के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ध्वज त्याग का प्रतीक है. अपने सनातन धर्म में पूर्वजों ने इसे गुरु माना है, संघ भी इसे गुरु मानता है. व्यक्ति में अच्छे गुण के साथ-साथ दुर्गुण भी हैं. लेकिन भगवा ध्वज अमर अक्षय एवं दुर्गुण रहित है .
इस अवसर पर मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल गो सेवा प्रमुख ललित अग्रवाल ,सुभाष लोधा, संजय कुशवाहा ,लक्ष्मी नारायण दास, कमल कांत प्रमाणिक, दिनेश सिंह , वकील मुर्मू ,आदित्य गिरी ,मनोरंजन महतो ,भवेश गोप, बलराम दास आदि उपस्थित रहे. सभी ने गुरु पूजन किया.