चतरा: -स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह ने चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड स्थित रतनाग गाँव में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। बीते दो वर्षों से गाँव में बिजली नहीं थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सांसद ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि 100 दिनों के भीतर गाँव में बिजली बहाल की जाएगी। लेकिन सिर्फ 60 दिनों में ही हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा कर दिया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा यह केवल राजनीति नहीं बल्कि जनसेवा का संकल्प है। जनता के आशीर्वाद और समर्थन से ही यह कार्य समय से पहले पूरा हो सका है। गाँव में बिजली बहाल होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों ने सांसद कालीचरण सिंह का आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा और बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक सब कुछ सुचारू रूप से चल सकेगा। मौके पर सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह गाँव के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार और प्रशासन लगातार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। सांसद कालीचरण सिंह ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है।
सांसद कालीचरण सिंह ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन |
Views: 0