सरयू राय का दावा, ईडी सीएम के सलाहकार अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है

रांची। प्रवर्तन निदेशालय सीएम हेमंत के सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन करना चाहती है. पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण इडी को मिल चुका है. यह दावा विधायक सरयू राय ने ट्विट करके किया है. इसके साथ ही सरयू ने पूर्व सीएम रघुवर दास का नाम लिये बगैर कहा है कि साहेबगंज में पिंटू को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज डबल इंजन सरकार में ही मिला था. उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहेबगंज में जिला खनन पदाधिकारी बनाया था. ऐसे में कड़ियां जुड़ रही हैं.

अपने एक दूसरे ट्वीट में सरयू राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने इडी को क्या बताया, यह तो ईडी जाने. पर मीडिया में चल रही खबरों से साहेबगंज के सब लोग परिचित हैं. ईडी ने चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी से पूर्व में पूछताछ की थी. उसे इसका खुलासा करना चाहिए. यह 2015-21 के बीच हुए कई सौ करोड़ के धन शोधन के भंडाफोड़ का मामला है.

गौरतलब है कि पंकज मिश्रा अभी इडी की गिरफ्त में हैं. उनसे साहेबगंज में अवैध माइनिंग और उसमें भागीदारी के संबंध में पूछताछ जारी है. साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार के अलावा चाईबासा के डीएमओ से भी इडी ने पूर्व में पूछताछ की थी.

आइएएस पूजा सिंघल पर दबिश के बाद सांसद निशिकांत लगातार ट्विट कर यह बताते रहे हैं ईडी ने क्या कार्रवाई की है या ईडी का अगला कदम क्या हो सकता है. सरयू राय के इस ट्विट से जाहिर है कि इस कड़ी में इनका नाम भी जुड़ गया है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *