जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की पांच एनसीसी कैडेट्स का थल सैनिक कैम्प के इंटर ग्रुप कंपीटीशन के चयन हुआ है. आगामी 10 से 19 जुलाई तक बिहार के बरौनी में इस कैंप का आयोजन होगा. चयनित कैडेट्स में रिया कुमारी, अनीमा कुमारी, रायमुनी कुमारी, कृष्णा गोप और साक्षी राय शामिल हैं. यह कैंप थल सेना कैंप के तीसरे पड़ाव के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो इस प्रशिक्षण श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बरौनी में आयोजित यह इंटर ग्रुप कंपीटीशन कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम हो सकें |इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि यहां की पांच कैडेट्स का चयन इस महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हुआ है.
यह अवसर उन्हें अपनी क्षमता और नेतृत्व गुणों को निखारने का अवसर प्रदान करेगा. विश्वविद्यालय की एनसीसी केयरटेकर अधिकारी प्रीति ने कहा कि यहां की कैडेट्स ने कठिन परिश्रम और अनुशासन का प्रदर्शन किया है. फलस्वरूप इनका चयन इस प्रतिष्ठित कैंप के लिए हुआ है. उन्होंने इन कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हरसंभव समर्थन की घोषणा की.इस कैंप में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के सैन्य अभ्यास, अनुशासन, नेतृत्व, और टीम वर्क के कौशल सिखाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें भारतीय सेना के मानकों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे भविष्य में सेना की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सकें. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी परिवार से अपनी इन चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए आसा जतायी है कि वे इस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी.