भंडरा मे ऐतिहासिक नव दिवसीय रंथयात्रा मेला शुरू

Views: 0

रंथ मे रथाआरुड़ होकर भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा पहुचे मौसी बाड़ी

भंडरा. भंडरा के ऐतिहासिक रंथ यात्रा मे रबिवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान के दर्शन को लेकर भक्तों की कतार लग गई। जय-जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों में भगवान के दर्शन और रथ खींचने को लेकर एक प्रतिस्पद्र्धा नजर आई। रथ पर रथाआरुड़ होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी बाड़ी पहुंचे। रथयात्रा के मौके पर सुबह के पहली बेला से लेकर देर शाम तक भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण गूंजता रहा। जय-जय जगन्नाथ के जयकारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रत्नवेदी से मौसी के घर तक भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ प्रभु जगन्नाथ पहुंचे। इस दौरान भगवान के दर्शन और रथ खींचने के लिए आम-खास उमड़ पड़े। लोहरदगा सहित आस पास के हजारों की संख्या मे भक्त भगवान का रथ खींचकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। ऐतिहासिक रथयात्रा मेला को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति बंद रही। पूरा भंडरा एक मेला के समान नजर आ रहा था। लोग प्रभु के दर्शन को लेकर आतुर नजर आए। महिला-पुरुष, बच्चे और युवा भगवान के दर्शन को आतुर नजर आए। सभी भगवान से अपनी सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना कर रहे थे। दो बजे जैसे ही रंथ यात्रा आरम्भ हुई लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई भगवान के रथ को खींचकर मौसी बाड़ी पहुंचाने के लिए आतुर था। सभी ने रथ खींचकर रथ यात्रा में भगवान के स्पर्श को महसूस किया। देर शाम तक मेले की सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई।

द ग्रेट गौरी सर्कस,मौत का कुवा, ब्रेक डांस,मिना बाजार मे उमड़ी भीड़

ऐतिहासिक रंथ यात्रा मेला मे द ग्रेट गौरी सर्कस, मौत का कुवा, ब्रेक डांस, बिजली के झूले, ड्रेगन ट्रेन, मिना बाजार आदि मनोरंजन के साधन मौजूद थे. काफ़ी संख्या मे लोगो ने झूले, सर्कस का लुफ्त उठया, वही महिलाओ ने मिना बाजार मे उपलब्ध तरह तरह के शृंगार सामग्री की खरीदारी की वही मिठाइयो की भी जम कर बिक्री हुई |

सुरक्षा के व्यापाक थे इंतिजाम

ऐतिहासिक मेले मे हजारों की भीड़ को देखते हुई पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापाक इंतिजाम किये गये थे. रांची लोहरदगा मुख्य पथ मे मशमानो मोड़, नवडीहा मोड़, अकाशी पथ मे अखिलेश्वर मोड़ मे बैरियर लगाकर डंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. वही थाना के समीप मंच बनाकर लोगो की सहायता की जा रही थी. जबकि मेले मे जगह जगह पुलिस बाल मौजूद थे. वही चार ड्रोन कैमरे के सहारे मेले की निगरानी की जा रही थी.थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह, सीओ दुर्गा कुमार बीडीओ प्रतिमा कुमार सहित 19 डंडाअधिकारी मेले मे शांति व्यवस्था को लेकर निगरानी कर रहे थे.मेला आयोजक द्वारा मेले के बीच मे मंच बनाकर दर्जनों कार्यकर्ताओ से मेले मे शांति व्यवस्था बनाये रखे थे |

मौसी बाड़ी के समीप स्थित अखिलेश्वर मे भक्तो ने की भोले की पूजा

मौसी बाड़ी के समीप स्थित प्रसिद्ध व ऐतिहासिक अखिलेश्वर मे भी काफ़ी संख्या मे भक्तो ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. अखिलेश्वर धाम मे भक्तो की भीड़ थी की भक्तो को घंटो लाइन मे खड़े होकर भगवान शिव की पूजा करनी पड़ी |

स्वस्थ्य टीम मेले मे तैनात

ऐतिहासिक मेले मे स्वास्थ्य के मद्देनजर भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शिविर लगाकर मौजूद थी |

बिजली आपूर्ति को कर दिया गया था बंद

: रथयात्रा को लेकर शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। किसी प्रकार की दुर्घटना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली की आपूर्ति बंद की गई थी। भंडरा फीडर की बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी गई थी। बिजली विभाग के अधिकारी इसे लेकर सक्रिय नजर आए। देर रात बिजली आपूर्ति को प्रारंभ किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने एसपी , डीसी भंडरा पहुंचे इस दौरान एसपी ,डीसी भंडारा मेला में विधि व्यवस्था का निरीक्षण कर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह बीडीओ प्रतिमा कुमारी वह सीओ दुर्गा कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं इस दौरान उन्होंने भंडरा के अखिलेश्वर धाम पहुंचे भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की है इसके पश्चात उन्होंने भंडरा ठाकुरबाड़ी पहुंच भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र वह बहुत सुभद्रा के सभी विग्रह का पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था व खुशहाली को लेकर प्रार्थना किया इस दौरान मेला आयोजन समिति के प्रधान सेवक राधा मोहन शर्मा किशोरी मोहन शर्मा ईश्वरी मोहन शर्मा द्वारा उन्हें भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा वह अंगूर से देखकर सम्मानित किया गया मौके पर डीसी ने कहा कि भंडरा का रथ मेला ऐतिहासिक है जिसे आपसी स्वभाव वापसी सद्भाव के साथ संपर्क करना है क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सजग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top