साहिबगंज(उजाला)।जिला के विद्यालय मे शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त हेमंत सती और शिक्षा विभाग की पहल पर शुरू किए गए प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत बोरियों प्रखण्ड के प्लस टू उच्च विद्यालय बोरियों का स्कूल संरक्षक विष्णुदेव कच्छप जिला परिवहन पदाधिकारी, एवं सड़क सुरक्षा सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया गया।निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर का भ्रमण किया गया एवं विद्यार्थियों की मूल- भूत सुविधा के संबंध में चर्चा की गई एवं सुधार हेतु उपायुक्त महोदय के समक्ष प्रपत्र समर्पित किया जायेगा। इस संबंध में चार दिवारी, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था एवं अन्न्यान विषय वस्तुओं पर चर्चा की गई। विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी अध्यापकों के साथ बैठक की गई।साथ ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यार्थियों को बताया गया कि हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय अवश्य करें एवं दूसरों को हेलमेट का उपयोग करने को प्रेरित करें। यातायात नियमों का पालन करें साथ ही 18 वर्ष की उम्र होने पर ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाएं।गुड समरितन नेक नागरिक के बारे में जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों को बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में मदद पहुंचने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद कर सरकार द्वारा 2000/– के पुरस्कृत राशि एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति रुचि एवं अध्यापकों विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार एवं सड़क सुरक्षा सदस्य एवं अन्य मौजूद रहे।