साहिबगंज(उजाला)।जिला के विद्यालय मे शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त हेमंत सती और शिक्षा विभाग की पहल पर शुरू किए गए प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत साहिबगंज प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साहिबगंज का स्कूल संरक्षक डॉ सुमन गुप्ता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय की साफ सफाई, पोषण वाटिका, अकादमिक प्रदर्शन, शौचालय,मेकर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूप, विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति रुचि, कैरियर के प्रति जागरूकता, विद्यालय आधारभूत संरचना आदि का निरीक्षण किया गया।साथ ही प्रधानाध्यापक, शिक्षकों को छात्रों की नियमित उपस्थिति बनी रहे एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।साथ ही पदाधिकारी द्वारा कक्षा आठ से बारहवीं की छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का फॉर्म छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। जिससे छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्ध योजना का लाभ दिया जा सके।मौके पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित थे |
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा विद्यालय साहिबगंज का किया निरीक्षण |
Views: 0



