Views: 0
धमड़ी मंडल टोला में क्षतिग्रस्त पोल भी नही बदला बिजली विभाग
गोड्डा:जिलें के मेहरमा थाना क्षेत्र के पत्तीचक आदिवासी टोला का बिजली ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से खराब पड़ा है।लेकिन बिजली विभाग सूद लेने को तैयार नहीं है।बताया जाता है की बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार को एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सूचित किया गया था।परंतु जेई भी कोई संज्ञान नही लिया।इधर धमड़ी गांव के मंडल टोला में बिनोद मंडल के घर के पास की पोल भी क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है।हालांकि लोगो ने वर्तमान विधायक दीपिका पांडेय सिंह से भरोसा और उम्मीद रखा है। क्योंकि विधायक दीपिका द्वारा कई जगहों पर नया ट्रांसफार्मर दिया गया है।हालांकि विधायक दीपिका पांडेय सिंह को भी ध्यान देकर ग्रामीणों की आशा और घर को रोशनी से जगमागा देने की जरूरत है।