बड़कागांव/ हजारीबाग:– बड़कागाँव प्रखण्ड अन्तर्गत मोहदी रामनवमी जुलूस 40 वर्ष के बाद महुदी में अष्टमी के दिन जुलूस शांतिपूर्ण पार हुआ और सोनपुरा मेला टांड पहुंचा लेकिन वापसी के दौरान प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया। जिसके बाद महुदी के समस्त ग्रामीणों ने जिला के आला अधिकारियों को आवेदन लिखकर महुदी जुलूस का निराकरण करने कि अपील की थी। लेकिन आज तक निराकरण नहीं हुआ। जिसे लेकर महुदी के ग्राम वासी शनिवार को 12.00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुदी के बगल में आम के पेड़ के नीचे धरने पर बैठेंगे। उक्त आशय की जानकारी रवि कुमार ने देते हुए बताया कि हम लोगों ने बैठक कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । रवि ने आगे बताया कि जब तक हम लोगों के मांगे पूरी नहीं होगी तब तक शांतिपूर्वक धरना चलता रहेगा। धरना में हिंदू रामभक्तों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से रविकांत कुमार महतो,सिताराम राणा, धीरंजन ठाकुर, रोहित राणा,छत्रधारी राणा, रामचन्द्र महतो,बिगल किशोर महतो द्वारका महतो व अन्य उपस्थित थे।
महुदी में रामनवमी जुलूस मार्ग को लेकर आज धरने पर बैठेंगे लोग ।
Views: 0