नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल से परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह फ़ैज़ तैय्यब ने शिष्टाचार भेंट।

Views: 0

केरेडारी/ हजारीबाग:- हज़ारीबाग़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल से परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह फ़ैज़ तैय्यब ने आज शिष्टाचार भेंट किया। परियोजना प्रमुख ने इस दौरान उन्हें सांसद बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और परियोजना से संबंधित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा किया। सांसद के साथ परियोजना प्रमुख की वार्ता सकारात्मक रही! ग़ौरतलब है कि पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना अपनी स्थापना के बाद से ही आस पास के क्षेत्रों में सामाजिक विकास भागीदारी के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही जिससे बड़कागाँव प्रखंड समेत आस पास के कई गांवों लाभान्वित हुए हैं। पकरी बरवाडीह ने आस पास के गांवों में आधारभूत संरचनाओं का विकास जैसे सड़कों का निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सामाजिक सशक्तिकरण के लिए ITI में बच्चों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top