बी आईटी सिंदरी मे आग से खतरे और बचाओ से सम्बंधित मॉक ड्रिल का आयोजन |

Views: 0


सिंदरी /धनबाद।बी आई टी के निदेशक की उपस्थिति में आग के खतरे और उससे बचाव से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गयाl मॉक ड्रिल में बी आई टी के सभी प्रोफेसर गण एवं सभी कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया l
इस मॉक ड्रिल में आग लगने के कारणों और उनसे बचने के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा हुईl मॉक ड्रिल में सभी प्रकार के आग पर किस प्रकार काबू पाया जाता है उसके बारे में बताया गया l आग लगने की स्थिति में हमें कौन सी काम करने हैं कौन से नहीं करने हैं इसके बारे में बताया गया l प्रारंभिक अवस्था में आग को बुझाने के लिए विभिन्न तरीकों के फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करने के तरीकों के बारे में बताया गया तथा एक्सटिंग्विशर प्रयोग करने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गयाl बीआईटी के कर्मियों एवं पदाधिकारी के द्वारा एक्सटिंग्विशर के माध्यम से आग बुझाने का प्रयोग किया गयाl यह मॉक ड्रिल झारखंड अग्निशमन विभाग सिंदरी के पदाधिकारी श्री सुमंत कुमार सिंह चौहान, मोहम्मद फरीद, दिनेश कुमार गुप्ता एवं माधव गोप के द्वारा संपन्न किया गयाl झारखंड अग्निशमन सेवा विभाग सिंदरी कार्यालय द्वारा सिंदरी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न एडमिन अस्पतालों एवं स्कूलों में मॉक् ड्रिल का आयोजन किया जा रहा हैl अग्निसामालय सिंदरी के द्वारा हर्ल एवं एसीसी प्लांट में भी मॉक दिल का आयोजन किया जा चुका है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top