लोहरदगा जिला के तीन प्रखंड स्तरीय पलाश मार्ट एवं JSLPS द्वारा सेन्हा,पेसरार व लोहरदगा प्रखंड के आजीविका कृषक मित्रों का पांच दिवसीय पुर्नजीवित खेती का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सेन्हा प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी आजीविका कृषक मित्रों को जैविक खाद एवं दवा बनाने का जानकारी रिसोर्स पर्सन एवं ट्रेनर प्रदान संस्थान के एग्जीक्यूटिव सपना कुमारी एवं गोल्डेन कुमार राज के द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया। वही
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोहरदगा जिला के सभी किसानों को जैविक खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 हेमन्त पाण्डेय के द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के हेतु गांव स्तर पर किसानों को जागरूक करने तथा गांव स्तर पर प्राकृतिक खेती का महत्व और उसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आजीविका कृषक मित्र को दिया गया। मौके पर बीएलएलसी सज्जाद अंसारी,बीपीओ सुनिल रजक,कार्तिक भगत,आजीविका कृषक मित्र कविता देवी,ऐरन टोप्पो,सरमिला एक्का, शिला उरांव,संगीता भगत,देवांति कुमारी,सोसन देवी,सुषमा कुमारी कमला देवी,निर्मला देवी सहित अन्य कृषक मित्र उपस्थित थे |
सेन्हा प्रखंड परिसर में आजीविका कृषक मित्रों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न |
Views: 0