जमशेदपुर :मुहर्रम को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक शनिवार को रवीन्द्र भवन सभागार में हुई. जिसमें शांति समिति के सदस्यों के अलावे विभिन्न मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारी मौजूद रहे. उपायुक्त, एसएसपी समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी अखाड़ा कमिटियों की ओर से रखी गई समस्याओं को सुना गया. वहीं शांति समिति के सदस्यों ने भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की बात कही. उपायुक्त ने सभी अखाड़ा समितियों से कहा कि निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाले जाएंगे. इसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पहले ही सत्यापन कर लें. जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. एसएसपी ने कहा कि जुलूस के दिन पुलिस मुस्तैद रहेगी. बाइकर्स गैंग, नशापान करके हुड़दंग मचाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने अखाड़ा समितियों से 20-20 वोलंटियर्स की सूची संबंधित थाना में जमा कराने के लिए कहा. साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी मेंबर को दायित्व देने के लिए कहा |
भ्रामक सूचना की जानकारी प्रशासन को दें
सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही गई. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष टीम नजर रखेगी ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द के वातावरण को कोई शरारती तत्व बिगाड़ नहीं पायें |