जमशेदपुर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी शाखा का 30वां इंस्टालेशन कार्यक्रम आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. जिसमें सत्र 2024-25 के नव नियुक्त अध्यक्ष व सचिव क्रमश रोटेरियन शिवानी गोयल और सचिव रोटेरियन डा. प्रियंका सिंह को पदभार सौंपा गया. साथ ही उन्हें क्लब की भावी कार्ययोजना से अवगत कराया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां के डीसी रविशंकर शुक्ला ने संस्था के जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अमृता वखारिया ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और अनुभवों को साझा किया. शिवानी गोयल ने क्लब की परियोजनाओं और वर्ष 24-25 के लिए भविष्य की योजना और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला. इस दौरान सभी अतिथियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, ऑटो कलस्टर के एमडी, रोटरी की अरूणिमा मिश्रा, भावना शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे |
जमशेदपुर : रोटरी क्लब का 30वां इंस्टालेशन संपन्न |
Views: 0