जमशेदपुर स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित होने वाली 40 योजनाओं का शनिवार को शिलान्यास किया. नगर विकास एवं आवास की विभाग की इन योजनाओं पर कुल 5 करोड़ 81 लाख 17 हजार 178 रुपये खर्च होंगे. जिसमें नागरिक सुविधा से जुड़ी 15 योजनाओं पर 2 करोड़ 25 लाख 73 हजार 641 रुपये, सड़क परिवहन मद की 24 योजनाओं पर 2 करोड़ 87 लाख 53 हजार 168 रुपये तथा अमृत 20 मद की एक योजना पर 67 लाख 80 हजार 369 रुपये खर्च किए जाएंगे. उक्त राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, छठ घाट निर्माण, तालाब का निर्माण, नाली एवं सड़क का निर्माण शामिल हैं. शिलान्यास के दौरान जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि सुररंजन राय समेत अन्य मौजूद रहे.
योजनाएं जनता को समर्पित : बन्ना गुप्ता
शिलान्यास के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विकास का कार्य कभी रूका नहीं था. वे व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर मंत्रणा करते हैं. उसके बाद योजनाओं का चयन होता है. कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार थमे नहीं इसलिए छूटी हुई योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है. मौके पर मुख्य रूप से इरशाद हैदर, अमित प्रसाद, बिनोद रजक, राजेश रजक, भोला गोस्वामी, सूरज कुमार, राजकुमार दास, जयप्रकाश साहू, अनिल सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मनोज झा, राकेश दास, ईश्वर सिंह, माजिद अख्तर, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, रवि दुबे, मो इरशाद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.