जमशेदपुर एफसी ने अनुभवी गोलकीपर अल्बिनो गोम्स को दो साल के करार पर हासिल करके अपने गोलकीपिंग लाइन-अप को मजबूत किया है. एल्बिनो गोम्स 32 नंबर की जर्सी पहनेंगे और जुलाई में प्री-सीजन में शामिल होंगे. 6 फीट 2 इंच लंबे इस गोलकीपर के पास ढेर सारा अनुभव है और आईएसएल और आई-लीग में 32 क्लीन शीट का प्रभावशाली रिकॉर्ड है. अल्बिनो गोम्स के करियर का सबसे शानदार साल 2017 था जब उन्होंने खालिद जमील की अंडरडॉग आइजोल एफसी की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और आईलीग का खिताब जीता. गोवा के इस खिलाड़ी ने सभी 18 गेम खेले और 8 क्लीन शीट हासिल की. 30 वर्षीय इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के पास आईएसएल और आईलीग के अलग-अलग क्लबों में खेलने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने आई-लीग 2022-23 सीजन में श्रीनिदी डेक्कन एफसी के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने 7 क्लीन शीट हासिल की और टीम को उपविजेता बनाने में मदद की तथा मामूली अंतर से आईएसएल में जगह बनाने से चूक गए
.
जमशेदपुर एफसी में वापस आकर रोमांचित हूं
जमशेदपुर के लिए साइन करने पर गोम्स ने कहा, “मैं आईएसएल में जमशेदपुर एफसी में वापस आकर रोमांचित हूं, यह एक ऐसा क्लब है जो इतिहास और जुनून से भरा हुआ है. यहां के फैंस की ऊर्जा बहुत शानदार है और मुझे इस टीम का हिस्सा बनने पर गर्व है. मैं कोच खालिद जमील के मार्गदर्शन में खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं और मुझे कड़ी मेहनत और प्रदर्शन के साथ उनके भरोसे पर खरा उतरने का भरोसा है. चोट के कारण मेरे लिए कुछ सीजन मुश्किल रहे, लेकिन पिछले दो सीजन में आईलीग में वापसी के लिए मैंने कड़ी मेहनत की. अब मेरा लक्ष्य आईएसएल में जमशेदपुर के साथ भारत के शीर्ष गोलकीपरों में से एक के रूप में खुद को साबित करना और स्थापित करना है.