लोहरदगा जिले के नगर भवन में भाजपा ने विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया। सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य सचेतक और बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण और विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव के साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ से किया गया मंथन साथ ही बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ का सम्मान भी किया गया। आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस लिया है और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। इस दौरान भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कार्यरताओ का उत्साह बढ़ाते हुए कहा बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओ का सम्मान हम कर रहे हैं कार्यकर्ताओ के बदौलत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है और हम आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक विजय संकल्प भी ले रहे है लोकसभा चुनाव में हम झारखंड के 52 विधानसभा सीटों पर आगे है इसे आगे बढ़ाना है और झारखंड को एक भ्रष्ट सरकार से छुटकारा दिलाना है। आगे बिरंची नारायण ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा वर्तमान की सरकार झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज हुई है आने वाला चुनाव में 52 सीटों से आगे बढ़कर बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी और निश्चित रूप से झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी और जनता भी चाह रही है झारखंड में काबिज भ्रष्ट सरकार को उखाड़ के बंगाल की खाड़ी में फेक दे
भाजपा ने विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया।
Views: 0