पतरातू कोयलांचल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गिद्दी दाड़ी, हजारीबाग एवं हर्ष उज्वल भविष्य स्वरोजगार सेवा संस्थान पतरातु रामगढ़ झारखंड द्वारा रविवार को सांकुल पंचायत सचिवालय भवन में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, आईसीएआर/आईएआरआई गोरिया करमा हजारीबाग झारखंड द्वारा विकसित उन्नत किस्मों के बीज किसानों के आय में वृद्धि हेतु एवं प्रचार-प्रसार के साथ प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में खरीफ फसल के बीज एससीएसपी/टीएसपी उपयोजना के अन्तर्गत किसानों को धान, मक्का, सब्जी, बाजरा, जावर, सावा बीज निःशुल्क वितरण कार्यक्रम में किया जा रहा हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया सुमन भारती, जनसेवक परमानंद राजीव,
कृषि पदाधिकारी आर के रजक, केएफपीसीएल चैयरमैन तुलसी विश्वकर्मा, निर्देशक रवि कुमार
वार्ड सदस्य रेखा देवी, जेएसपीएल की ममता देवी, समाजसेवी देवराज राम,
कलस्टर भारती देवी सहित सैकड़ो किसान शामिल हुए।
किसानों के बीच बीजों का निःशुल्क वितरण |
Views: 0