जमशेदपुर : सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान, एआई की मदद से सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

Views: 0

जमशेदपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है, प्रशासनिक चौकसी बढ़ा दी गयी है. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. पूरे शहरी क्षेत्र को कुल 12 सुपर जोन में बांटा गया है जहां पुलिस उपाधीक्षक और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी जोन की जिम्मेदारी डीएसपी और मजिस्ट्रेट को दी गई है. कुल 150 जगहों को चिह्नित किया गया है. इन जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी. पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से की जाएगी.


एआई की मदद से सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके लिए एआई की मदद ली जा रही है. फेसबुक, व्हाट्सएप्प व एक्स आदि के जरिये किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे. इसके अतिरिक्त असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जुलूस के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए यातायात नियमों में भी बदलाव किए जाएंगे |


शहर में निकला पैदल फ्लैग मार्च
मोहर्रम से पूर्व शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. मानगो में प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन ने अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने गलियों और चौक चौराहों में पैदल मार्च किया. शहर के अन्य इलाकों में भी पैदल मार्च निकाला गया. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि किसी भी समस्या या सूचना के लिए लोग 112 पर फोन कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top