अखिल झारखंड श्रमिक संघ प्रबंधन के बीच सफल वार्ता के बाद गेट जाम आंदोलन स्थगित |

Views: 0

पतरातू
सोमवार को अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बैठक पी०वी०यू०एन०एल० (एन०टी०पी०सी०) के ऑफिसर्स क्लब में हुआ। जिसमे होने वाले 18/07/24 के गेट जाम आंदोलन के आलोक में पी०वी०यू०एन०एल० के प्रबंधन से वार्ता हुई। वार्ता में सभी मुद्दों पे चर्चा की गई और प्रबंधन की ओर से सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल का अस्वशन दिया गया।चाहे वो मजदूरों का पेमेंट स्लीप हो, पी०एफ० की कटौती और पारदर्शिता, मजदूरों के सुरक्षा मानकों के साथ मेडिकल सुविधा एवं पी०वी०यू०एन०एल० (एन०टी०पी०सी०) हॉस्पिटल के सफाई कर्मचारी का लंबित वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने पर सहमति बनी। अनेकों मुद्दों को ले कर वार्ता हुआ ओर होने वाले 18/07/24 को गेट जाम का आंदोलन को स्थगित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से पी०वी०यू० एन०एल० के नीरज राय (एच०आर० हेड) विवेक श्रीवास्तव (वरिष्ठ प्रबंधन)संतोष सिंह(वरिष्ठ प्रबंधन) और यूनियन के तरफ से अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महामंत्री सतीश सिन्हा,केंद्रीय कोषाध्यक्ष चंदन कुमार , पी०वी०यू०एन०एल० के कार्यकरी अध्यक्ष धनराज महतो ,सचिव राजू कुमार उपाध्यक्ष राजेश पटेल , कोषाध्यक्ष राहुल रंजन, सनी कुमार सिंह , गणेश करमाली, बिनोद सिंह उपस्थित थे। बैठक के बाद यूनियन के तरफ से कहा गया की यूनियन के तरफ से प्रबंधन को दो महीना का टाइम दिया गया और प्रबंधन की ओर से (एच०आर०हेड)नीरज राय के द्वारा भी यूनियन को अस्वस्थ किया गया की जल्द से जल्द यूनियन के 11सूत्री मांगो पर पहल कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा । अगर दो महीना के अंदर मुद्दों पर सकारात्मक पहल एवम उनका निदान नहीं किया गया तो यूनियन आगे का आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र है और उस समय जो औद्योगिक विवाद होगा उसकी जिम्मवारी प्रबंधन की होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top