मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी कर लाभुकों हुए खुश |

Views: 2

उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना ,जिससे आज पूरे राज्य में किसान वर्ग और लाभुक लाभान्वित हुए है। इसी क्रम में प्रखंड उधवा के तहत भी पिछले कई वर्ष से कई लाभुक इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी आजीविका में वृद्धि कर रहे है,जिसके फलस्वरूप उनके जीवन में खुशहाली आई है। प्रखंड उधवा के पंचायत मसना में लाभुक सरजीत क्रिसजन ने बताया की वित्तीय वर्ष 2020 21 में अपनी जमीन 1 एकड़ पर मनरेगा के तहत बागवानी योजना लिया था, आम के पेड़ के साथ साथ कटहल , नींबू का भी पेड़ लगाया। आज पिछले 2 वर्ष से आम और अन्य फल की बिक्री से आमदनी में वृद्धि हुई है। इस योजना से लाभ प्राप्त कर मेरे आजीविका में मदद मिली । उन्होंने ये भी बताया कि बागवानी योजना के साथ साथ अन्तरखेती में गाजर, खीरा, टमाटर, मूली, साग,सब्जी भी लगाया था जिसे वो अपने घर पर प्रयोग किया।

वही दूसरी ओर पंचायत सूतियारपरा में अंबर कुमार सिंहा ने भी आम बागवानी योजना का लाभ लिया जिससे उन्होंने आम के साथ साथ इमारती पौधा भी लगाया, योजना के लाभ पा कर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है,इस बार आम की बिक्री से आमदनी हुई जिससे आने वाले मौसम में अपनी बागवानी में अन्तरखेती करेंगे। वही बीपीओ गगन बापू ने बताया कि गत वर्ष के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना का लाभ पा कर सभी बहुत खुश है,उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुई है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष भी वैसे लाभुक जिन्हें बागवानी योजना का लाभ लेना चाहते है वो अपने पंचायत के पंचायत सचिव , ग्राम रोजगार सेवक ओर बीएफटी से मिलकर पंचायत भवन में आवेदन दे सकते है। इस योजना के माध्यम से कृषक वर्ग को बागवानी योजना का लाभ दिया जाएगा जिसमें उन्हें मनरेगा मजदूरी के साथ साथ घेरा बंदी की राशि, खाद , पौधा भी उपलब्ध करवाया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top