Views: 0
रामगढ़। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा पूरे झारखंड स्तर पर चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन श्री प्रवीण गोयल जी के सम्मान में, विश्व संरक्षण के रूप में पौधारोपण का आयोजन रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कोठार स्थित जमीन में करीब 125 विभिन्न प्रकार के वृक्षो का पौधारोपण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाध्यापक वरुण चौधरी, एवं स्कूल के छात्र एवं वर्कर सहित मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़, मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक हनी अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल, संतोष गोकुलका एवं मंच के अन्य सदस्यो ने काफी उत्साहपूर्वक पौधा लगाया |



