Views: 0
तीनपहाड़ संवाददाता, शशि कांत यादव
तीनपहाड़/साहिबगंज।
मंगलवार संध्या तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में राजमहल पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हेंब्रम एवं तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मानने को लेकर कई दिशा निर्देश देते हुए सभी से शांति पुर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई।इस दौरान मौके पर तीनपहाड़ थाना एसआई महेंद्र कुमार,बीनू उराव,नारद गहलोत, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे



