समाजिक कुरीतियों पर प्रखंड स्तरीय आयोजित जागरुक्ता कार्यशाला सम्पन्न |

Views: 0

सेन्हा/लोहरदगा: बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वधान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न समाजिक कुरीतियों से बचने को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में डायन कुप्रथा,बाल विवाह प्रथा,भ्रूण हत्या तथा लिंग भेद विषयक को लेकर एक दिवसीय जागरुक्ता कार्यशाला का आयोजन प्रखंड सभागार सेन्हा में किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ राकेश कुमार तिवारी ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि डायन कुप्रथा,बाल विवाह प्रथा,भ्रूण हत्या और लिंग भेद कानून अपराध है। यह सिलसिला प्रखंड क्षेत्र में आए दिन देखने व सुनने को मिलता है। बताते हुए उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रो में रोक थाम के लिए आंगनबाड़ी सेविकाएँ और सहायिका का सहयोग आवश्यक है।

सेविका एवं सहायिका के माध्यम से समाजिक कुप्रथा और बुराइयों का रोक थाम के लिये ग्रामीण क्षेत्र में जागरुक्ता अभियान चलाया जा सकता है। तथा अशिक्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्र में डायन कुप्रथा,बाल विवाह,भ्रूण हत्या और लिंग भेद की घटनाएं ज्यादा तर होती है। जिसपर सभी को समन्वय स्थापित कर रोक थाम हेतु सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम को गांव गांव तक पहुंचना सभी का दायित्व बनता है। इस निमित प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत व गाँवों में जिला प्रशासन और समाज कल्याण के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यशाला के दौरान सभी सेविका एवं सहायिकाओं को पोशाक दिया गया। और क्षेत्र में जागरूकता प्रकाशन करने पर जोर दिया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका परमुनी देवी,अंगनी बेक के अलावे टिंकी देवी,शहनाज बानो,शांता मिंज,रजनी देवी,अहिल्या,देवी,यशोदा कुमारी,किरण कुमारी,हुमा समरीन,अनिता उराँव सहित अन्य सभी सेविकाएँ और सहायिका उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top