सुमन साहू@ झारखंड उजाला, संवादाता । लोहरदगा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा लोहरदगा मे मोहर्रम के त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाकर रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। मंगलवार की देर शाम पुलिस-प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों और शस्त्र जवानों ने शहर के अलग-अलग मार्ग में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कानून व्यवस्था का अहसास कराया। साथ ही असामाजिक तत्वों को यह संदेश देने का काम किया, कि यदि सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन किसी भी परिस्थिति में अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फ्लैग मार्च की शुरुआत सदर थाना परिसर से की गई थी। यह फ्लैग मार्च शहर के अलग-अलग मार्गों से होते हुए वापस थाना परिसर में जाकर संपन्न हो गई। अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस के पदाधिकारी और जवानों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।
लोहरदगा मे मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, आम लोगों को कराया सुरक्षा का आभास |
Views: 0



