यात्रा करना होगा सुगम,भागलपुर-रांची वनांचल एक्स्प्रेस में 20 जुलाई से लग जायेगी एलएचबी कोच |

Views: 0

जिला ब्यूरो कृष्ण कांत स्वर्णकार
साहिबगंज(उजाला) । यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे लगातार बेहतर प्रयास करता आ रहा है। इसी कड़ी में यात्रियों की मांग राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने 9 जुलाई नई दिल्ली रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस- 13404/13403 में एलएचबी कोच लगाने के लिए गुहार लगाया था,उन्होंने ने वर्षो से चलती आ रही भागलपुर-वनांचल एक्सप्रेस जो कि रांची से सुदूरवर्ती क्षेत्र साहेबगंज जाने के लिए एक मात्र ट्रेन। ट्रेन की कोच का हालात बहुत जर्जर स्थित में हैं जिस कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं एलएचबी कोच लगने से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के दोनों साइड सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। उहोंने ने यात्रियों के हित में शीघ्र वनांचल एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने की मांग किया था।

रेल मंत्री ने राजमहल विधायक के मांग पर संज्ञान लेते हुए रेलवे के अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाई जाए। रविवार को रेलवे द्वारा पत्र जारी किया गया। जिसमें निर्देशित किया गया कि शीघ्र 19 कोच की दो रेक की व्यवस्था वनांचल एक्सप्रेस 13404/13403 के लिए 20 जुलाई तक कर दिया जाए। रेक का उपयोग 13404/13403 वनांचल एक्सप्रेस के एलएचबी रूपांतरण के लिए 20/07/2024 से अस्थायी रूप से किया जाएगा। पत्र में ये भी लिखा गया कि इस मामले को अत्यंत अत्यावश्यक माना जाएगा। इसको संज्ञान में ले और तदनुसार कार्य करें। राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वनांचल एक्सप्रेस में अब जर्जर बोगी से 20 जुलाई से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने ने रेल मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विगत 9 जुलाई को रेल भवन ,दिल्ली में रेल मंत्री मिलकर लगाई एलबीएच कोच लगाने के लिए गुहार लगाया था |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top