सैफुल बसर: उधवा
उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राधानगर थाना पुलिस ने देर रात्रि थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कांड संख्या 109/24 पोक्सो एक्ट के तहत राधानगर निवासी संजू मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज है। इस दौरान आरोपी संजू मंडल घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस उक्त आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने घर में छिपे हुए है। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संजू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पुलिस ने उक्त आरोपी की स्वास्थ्य जांच के उपरांत उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नीतीश कुमार पांडे व सशस्त्र बल मौजूद थे।
राधानगर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल |
Views: 0



