संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्य निष्पादित किया।

Views: 0

20 जुलाई को उपायुक्त को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

बड़कागांव/ हजारीबाग:- बडकागाव प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं संविदा पर कार्यरत कार्मियों का 9 सूत्री मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्य निष्पादित किया।
बताते चले की झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापांक -24 23 जून 2024 के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 9 सूत्री मांग की पूर्ति हेतु झारखंड राजभवन रांची के सामने एकदिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया था ।जिसमें राज्य के 24 जिलों के समाहरणालय संवर्ग के प्रतिनिधियों एवं समाहरणालय लिपिकों कम्प्यूटर ऑपरेटरों, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।

महाधरना राज्य अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे एवं प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया धरना में उपस्थित सभी जिलों के पदाधिकारीयों/ प्रतिनिधियों के द्वारा नौ सुत्री मांग की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाए जाने पर भारी रोष व्यक्त किया गया।
सभी जिला के जिला अध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रतिनिधियों के विचार विमर्श कर उपरांत सर्वसम्मिति से नौ सूत्री मांग की पूर्ति हेतु आंदोलन करने का फैसला किया गया। आंदोलन के पहले दिन प्रखंड कार्यालय में कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध सरकारी कार्य को निष्पादित किया। 20 जुलाई को मुख्य संरक्षक भारत यादव के नेतृत्व में प्रखंड अंचल सहित सभी कार्यालय के कर्मिंगण जिला मुख्यालय में उपायुक्त को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। मौके पर रामकुमार ठाकुर, कृष्ण दास, रणधीर कुमार, बहादुर महतो, सचिन कुमार,दीपक कुमार रवि, विवेक आनंद, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, अनंत कुमार कुशवाहा,मनीष पाठक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top