सैफुल बसर
उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में बुधवार को मुहर्रम देखने गए एक छह वर्षीय बालक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक की हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने आनन फानन में उक्त बालक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार चांदशहर निवासी नेमाउल शेख का पुत्र आहिल शेख परिवार संग मुहर्रम देखने अपने रिश्तेदार के घर इंग्लिश गांव गया था। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुहर्रम देखने के लिए सड़क पार कर गंतव्य की ओर जा रहा था।
इसी दौरान राधानगर दिशा की ओर से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल उधवा दिशा की ओर जाने के क्रम में उधवा सिरासीन आरईओ मुख्य पथ स्थित इंग्लिश बाबूटोला गांव के समीप छह वर्षीय आहिल शेख नामक बालक मोटरसाइकिल के चपेट में आ गया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक कटहलबाड़ी भट्ठा गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों ने आनन फानन में घायल बालक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले गए। समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नही दी गई थी।