पतरातू गुरुवार के अहले सुबह पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जयनगर स्थित रेलवे लाइन से महज कुछ दूरी पर ग्राम जयनगर से ग्राम रसदा जाने वाले संकीर्ण व ढालू नुमा सड़क किनारे गढ्ढे में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक राजकुमार सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्वर्गीय कोल्हा सिंह ग्राम किरीगढ़ा निवासी के रूप में पहचान हुई है। साथ ही बताया गया कि ट्रैक्टर सांकुल निवासी नवल साव का है। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर के मालिक से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जाने लगा। ट्रैक्टर के पलटने और उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत की जानकारी मिलने के बाद पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सदल बल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं पतरातू पुलिस द्वारा ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की हुई मौत पर पंचनामा कर शव के अंत्यपरीक्षण की प्रक्रिया किए जाने की प्रक्रिया पर ग्रामीणों व परिजनों ने दुर्घटना में मौत हुए परिजन को मुआवजा की मांग के बाबत खबर लिखे जाने तक अंत्यपरीक्षण के लिए शव ले जाने से रोका। वहीं ट्रैक्टर चालक मृतक राजकुमार सिंह की पत्नी मीणा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक के परिवार की माली स्थिति कमजोर है। मृतक जैसे तैसे ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था।
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत |
Views: 0