पतरातू रेलवे मे कार्यरत मनीष कुमार रेलवे गार्ड की पत्नी नेहा रॉय उम्र लगभग 26 वर्ष ने बीते बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्ञात हो कि मनीष कुमार का विवाह बीते वर्ष 2023 के दिसम्बर माह मे हुआ था। वह अपनी पत्नी के संग पतरातू रेलवे स्टेशन के के समीप किराए के मकान मे भाड़े में रहता था। दिनांक 17 जुलाई 2024 को मनीष कुमार दिन के 11 बजे नींद से जगे और पत्नी को आवाज दिया। पत्नी को दिए गए आवाज के बाद पत्नी की ओर से जवाब नहीं मिलने के बाद मनीष कुमार उठकर बगल के कमरे के पास गया तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने पर कोई आहट नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो देखा कि पत्नी नेहा राॅय पंखा में फंदे से लटकी हुई।
तत्काल नेहा राॅय को रेलवे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत नेहा राॅय को मृत बताया। वहीं जानकारी उपरांत मृतिका के घर वाले अस्पताल पहुंचे। जहां मृतिका के परिवार पक्ष और मृतिका के पति व उसके पक्ष के बीच काफी विवाद हुआ। वहीं पतरातू थाना में मृतिका के घर वालों ने मामला दर्ज करवाया। दर्ज मामला के आलोक में पतरातू पुलिस ने मृतिका के पति मनीष कुमार को जेल भेज दिया। साथ ही पतरातू पुलिस ने मृतिका के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया। वहीं उक्त मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही जानकारी हो पाएगा कि आत्महत्या है या हत्या।