माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन |

Views: 0

जिला ब्यूरो कृष्ण कांत स्वर्णकार
साहिबगंज(उजाला)
।दिनांक 22 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार का साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखण्ड एवं बरहेट प्रखण्ड में कार्यक्रम प्रस्तावित है ।इसी क्रम में तैयारियों को लेकर उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गई।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर लें और तालमेल बनाते हुए तैयारियां शुरू कर दे। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास, परिसंपत्ति वितरण की जाने वाली योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

इस दौरान बैठक में उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार , जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्या देवीलाल हांसदा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top