जिला ब्यूरो कृष्ण कांत स्वर्णकार
साहिबगंज(उजाला)।उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बरहेट प्रखण्ड के शिवगदी एवं तालझारी प्रखंड के मोती झरना में श्रावणी मेले से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को विद्युत, चिकित्सा, पेयजल, शौचालय, सड़क दुरुस्त ,साफ- सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं को सुगम रूप से पूजा करने की व्यवस्था आदि पर विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उपायुक्त ने बताया कि श्रावणी मेले में शिवगदी एवं मोती झरना में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
इसे लेकर तैयारी जोरो से चल रही है।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा की पूरे मेला अवधि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार , जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू,जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्या देवीलाल हांसदा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



