*सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर सिमडेगा में सम्पन्न हुआ गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन |

Views: 0

झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो

वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड से संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जितेंद्र कुमार पाठक जी तथा संकुल प्रमुख श्री संतोष दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं मां भारती, सृष्टि के गर्भ स्थल ओउम् एवं भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा विद्यालय परिवार के सभी आचार्य – आचार्या तथा भैया बहनों ने भगवान वेदव्यास की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। आयोजित भव्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम कन्या भारती के बहनों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई तदुपरांत कन्या भारती की अध्यक्ष बहन तुलसी कुमारी के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया और भैया / बहनों ने अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर भैया बहनों एवं अपने गुरुजनो को मंत्र मुग्ध किया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्द आचार्यों ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए गुरु की महिमा पर विस्तृत प्रकाश डाला डालते हुए प्राचीन गुरू शिष्य परंपरा की सराहना की तथा गुरु पुर्णिमा एवं गुरु पूजन के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला ।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top