श्रावण मास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब |

Views: 0

लोहरदगा: श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिले भर के शिवालयों में प्रथम सोमवारी पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।श्रावण मास के प्रथम दिन ही सोमवारी पड़ने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। बाबा भोलेनाथ के भक्तो ने बड़ी संख्या में शिवालय पहुंच कर भगवान भोलेभंडारी को जल अर्पित करते हुए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। सोमवार को पौ फटने से पूर्व ही शिव भक्त शिवालय पहुंचने लगे थे। जिले के ऎतिहासिक अखिलेश्वर धाम, खखपरता शिवमंदिर, छत्तर बगीचा स्वयम्भू शिव मंदिर, बुढ़वा मंदिर , दुर्गा बाड़ी, पावरगंज देवी मंदिर, ब्लाक परिसर स्फटिक शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने जललाभिषेक करते हुए सुख समृद्धि की प्रार्थना की और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मौके पर आचार्य रमेश पौराणिक ने कहा कि सावन का पूरा महीना शिवजी को समर्पित होता है। सावन भर शिवजी की पूजा की जाती है साथ ही श्रावण मास की सोमवारी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सावन में प्रथम दिन से ही बाबा भोलेनाथ के प्रति अपार भक्ति दिखाई दे रही है,जो भी भक्त श्रद्धा भाव से शिव की भक्ति मे लीन होते हैं , बाबा भोलेनाथ उनकी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top