बरहेट के लोगो को 24 घंटा मिलेगी बिजली…हेमंत सोरेन |

Views: 0

बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बरहेट थाना समीप सिंगा मैदान पहुंचे, पहुंचने के तत्पश्चात जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद मुख्यमंत्री मंच में पहुंचकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन व्यक्त किया।साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पौधारोपण देकर सम्मानित किया।डीडीसी सतीश चंद्रा ने पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएम के साथ ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, संथाल परगना आयुक्त लालचंद ददेल, उप महानिदेशक दुमका संजीव कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू के अलावा अन्य मंच में शामिल हुए।इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरहेट में वर्षों से बिजली की समस्या आए दिन सुनने को मिल रही थी।

लोगों को इनसे मुक्ति मिली।बरहेट भोगनाडीह स्थित किताजोर से बरहेट के लोगों को 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी।वहीं राज्य के सरकार कोरोना काल जैसे समय पर जनता को लगातार सुविधा देती आ रही है तथा अन्य योजनाओं को लम्हाणित किया जा रहा आबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अन्य योजनाओं राज्य में लागू की वही पहले आए दिन वृद्धा पेंशन की समस्या सुनने को मिल रही थी लेकिन जेएमएम कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार ने 21 वर्ष से अधिक वाले सभी लोगों को पेंशन योजना का लाभ इसके लिए सरकार फिर से पंचायत पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाएं एवं पर संपत्ति का वितरण किया।वही पवित्र माह का पहला सोमवारी है। सावन माह में बंगाल बिहार के श्रद्धालु बाबा गाजेश्वर नाथ धाम पहुंचते हैं। लेकिन श्रद्धालु थक जाते हैं।उसके लिए रोपवे बनाया जाएगा।मौके पर राजमहल लोकसभा सांसद विजय हसदा , पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ,झामुमो मंडली संयोजक सुनीराम हासदा , सह संयोजक बर्नार्ड मरांडी,राजाराम मरांडी, मुजीबुर रहमान, समाद,के अलावा अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top