झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था के सहयोग से सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के तीन पंचायत मेरोमडेगा में 21/7/24 घुटबहार 22/7/24 तथा ठेठईटांगर में 20/7/24 के पंचायत भवनो के सभागार में ” पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम सभा” प्रावधानों के लिये महिलाओं और युवाओं का छमता निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया सबसे पहले संयुक्त रूप दिप प्रज्ज्वलित किया गया और जिसमें उन्हें बताया गया कि ग्राम सभा की अध्यक्षता और ग्राम सभा की स्थाई समिति का गठन ,ग्राम पंचायत की स्थाई समिति के साथ उनका दायित्वों के बारे में बताया गया , इस प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि अगर ग्राम सभा सशक्त होता है तो पूरा पंचायत सशक्त होगा इस तरह से ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के बारे में इस प्रशिक्षण में पूर्ण जानकारी दिया गया जिससे पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान को अपने दायित्व और कार्यों के बारे मे प्रशिक्षण के इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी द्वारा कई तरह के सवाल पूछे गए जो ग्राम सभा के लिए यह प्रश्न था ग्राम सभा को सशक्त करने के लिए ऐसे कई सवाल जवाब किए गए इस प्रशिक्षण में विभिन्न दीदी द्वारा भी बात किया गया कि ग्राम सभा में जब लोगों की उपस्थिति होगी और उनके द्वारा उनकी समस्या उनकी जुबानी आएगी तब गांव का विकास हो पाएगा जो भी योजना गांव में संचालित हो रहा है |
उसको अच्छे तरीके से गांव में लागू करने के लिए ग्राम सभा को सशक्त करना अति आवश्यक है ग्राम सभा नियमित करने से ग्राम किस तरह से शसक्त होता हैं इस तरह के कई चर्चा इस प्रशिक्षण के दौरान किया गया । यह अभी बात किया गया कि किसी भी तरह का अगर गांव में परेशानी आता है तो वह ग्राम सभा द्वारा लिखित पंचायत को दिया जा सकता है और पंचायत उसके लिए अग्रतर कार्रवाई कर सकता है इस तरह की बातों के साथ इस प्रशिक्षण का समापन किया गया इस प्रशिक्षण में कई प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें मेरोमडेगा पंचायत कि मुखिया लक्ष्मी देवी, घुटबहार के मुखिया जागेश्वर माझी ,सुरजन प्रधान ,नीरज बा, जसिंता केरकेट्टा , गुटबाहर की मुखिया नेमी सुरिंन उप मुखिया शालिनी जोजो, ठेठईटांगर के मुखिया संगीता मिंज तीनों पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं बेरनदिकता सोरेंग कोर्निला सोरेंग एवं वार्ड सदस्यों के साथ कई हितधारक भी उपस्थित थे इसके अतिरिक्त महिला समूह के नेतृत्व करता दीदी भी उपस्थित थी एवं मास्टर ट्रेनर मनीष बड़ाइक भी उपस्थित थेअंत सभी को धन्यवाद संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा द्वारा दिया गया