—- झारखंड विधानसभा आवास समिति के सदस्य -सह – विधायक भूषण बाड़ा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश
झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
सिमडेगा
झारखंड विधानसभा आवास समिति के सदस्य -सह – विधायक भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में परिसदन भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। मौके पर विधायक ने सरकारी योजनाओं और कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, खनन, कृषि, भवन निर्माण, उत्पाद विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन, आपूर्ति, सहकारिता, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, भूमि संरक्षण शाहिद अन्य विभागों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने चार दिवारी नहीं रहने वाले स्कूलों की सूची, भवन की स्थिति एवं जर्जर से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही जिला में जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मती के कार्य की समीक्षा की। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने बीरू तामड़ा रामरेखाधाम पथ निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कई बार कहने के बावजूद संवेदक द्वारा बेहतर कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्होंने कार्यपालक अभियंता को संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही। साथ ही कार्य में सुधार लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। खनन विभाग की समीक्षा कर जिले में संचालित बालू घाट एवं पत्थर क्रेशर की जानकारी ली। भवन निर्माण की समीक्षा कर माननीय सदस्य महोदय ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा रामरेखा डाक बंगला, नया अनुमंडल कार्यालय, सदर अस्पताल में बनने वाले बिल्डिंग की कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में बनने वाले बिल्डिंगों को बेहतर तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कहीं। श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निबंध मजदूरों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी लिया। साथ ही कहा कि हमारे जिले से जो प्रवासी मजदूर बाहर जाते हैं कमाने के लिए, किसी कारण वश उसकी दुर्घटना हो जाती है। तो सरकार के प्रधानों का लाभ समय पर उनके परिजनों को मुहैया कराया जाय।
ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं में लंबित व पूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। कृषि विभाग की समीक्षा कर उन्होंने जिले में शत प्रतिशत किसानों के बीच वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई विभागों के विभिन्न तरह की शिकायते जनता के द्वारा हमें मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी कोई पब्लिक सर्वेंट है। इसलिए क्षेत्र में विकास का कार्य करें। किसी प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी योजनाओं के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने भूमि संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, परिवहन, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे