राधेश्याम@झारखंड उजाला ब्यूरो चीफ गोड्डा
गोड्डा : जिले के महागामा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर हनवारा मुख्य सड़क पर गोविन्दपुर पहाड़ के पास एक अज्ञात युवक थाना गश्ती वाहन देखकर भागने लगे।जिसके बाद गश्ती में तैनात पदाधिकारी ने रुकने को कहा किंतु भागता देख गश्ती दल द्वारा युवक को दौड़ाकर पकड़ा।जिसके बाद युवक का नाम और पता और बैग की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान युवक के बैग से 2 देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है।युवक का नाम लक्ष्मण मडैया बताया जा रहा है।उक्त युवक ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र का निवासी है।जिसके बाद पुलिस ने देशी कट्टा को विधिवत जप्त किया कर उक्त युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इधर छापेमारी दल में थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह व पु०अ०नि० मनोज कुमार पाल व पु०अ०नि० राज गुप्ता व पु०अ०नि० अंकित कुमार झा के अलावे थाना का रिजर्व गार्ड शामिल थे।इधर उक्त मामले में गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन नारायण चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सोमवार को मीडिया को जानकारी दिया है।



