फुजी कंपनी द्वारा फोटोग्राफी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Views: 0

सिनेमैटोग्राफी से कैसे फोटोग्राफी सूट करे : सुशांत प्रसाद

लोहरदगा : लोहरदगा जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वाधान में होटल रूद्राक्ष इन के सभागार में विश्व विख्यात कैमरा कंपनी फुजी के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का मुख्य अतिथि फुजी फिल्म के मेंटर सुशांत प्रसाद थे कार्यशाला का प्रारंभ में वरिष्ठ सदस्य विनोद सोनी मेंटर सुशांत शर्मा प्रसाद को पुष्प गुच्छ देकर किया इस कार्यक्रम में फुजी कंपनी के RSO सुमंत सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे इन्हीं के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया दिन भर के इस कार्यशाला में प्रथम सत्र में फुजी के प्रख्यात मेंटर सुशांत प्रसाद ने वेडिंग फोटोग्राफी के विषय पर कैमरे के विभिन्न पहलुओं की जानकारी साझा किया इसमें मुख्य रूप से कैमरे के इतिहास से लेकर आज के बदलते डिजिटल परिवेश तक की जानकारी दिया उन्होंने कैमरे की बेसिक जानकारी तो दिया ही साथ में बेहतर रिजल्ट वेटिंग फोटोग्राफी में कैसे प्राप्त करें इसका गुर भी सिखाया

इन्होंने कैमरा का कंपोजीशन टेक्निक, फोकसिंग, व्हाइट बैलेंस ,एपर्चर, स्पीड का बेहतर प्रयोग कब और कैसे करें इसकी भी जानकारी दी कार्यशाला के दूसरे सत्र में सिनेमैटोग्राफी के बारे में जानकारी दिया उन्होंने रांची से आए मॉडल रुचिका रूही के ऊपर फिल्म शूट करके सिनेमैटोग्राफी का पोज ,एंगल, कम लाइट में बेहतर शूटिंग कैसे करें इसकी प्रयोगात्मक जानकारी दी इस कार्यशाला में लोहरदगा के विभिन्न प्रखंडों सेआये फोटोग्राफर और वीडियोग्राफरों के अलावा रांची, गुमला ,लातेहार के फोटोग्राफर प्रतिनिधियों ने भाग लिया फुजी कंपनी के आर एस ओ ने कहा की लोहरदगा जिले में फोटोग्राफी का एक नायाब हीरा, बेहतरीन कलाकार विनोद सोनी के रूप में आप लोगों के समक्ष मौजूद है

जिसका फायदा आप लोग जरूर उठाइए फुजी फिल्म का अगला वर्कशॉप रांची में मैं जब भी कराऊंगा तो उसका मेंटर विनोद सोनी जी होंगे कार्यक्रम के अंत में मेंटर सुशांत प्रसाद को संस्था अध्यक्ष रवि खत्री ने शॉल ओडाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया फौजी कंपनी के RSO सुमंत जी को सचिव पवन कुमार ने सम्मानित किया मॉडल रुचिका रूही को कुलदीप यादव ने सम्मानित किया इस पूरे कार्यशाला का मंच संचालन वरिष्ठ सदस्य रमेश कुमार ने किया कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष रवि खत्री के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया इस कार्यक्रम के अंत में रांची से आए फोटोग्राफर सुनील बर्मन के द्वारा एक सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया गया जो मुख्य आकर्षण रहा इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से संस्था के ज्ञान प्रकाश ,अजय गुप्ता, कुलदीप यादव , पॉपिंस अजीत महतो, जीवन मेहता, राकेश प्रसाद, नागेंद्र प्रजापति, सरोज प्रजापति, दीपक गुप्ता श्रवण कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार ,रवि खत्री ,पवन कुमार ,नंद बिहारी एवं रमेश वर्मा उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top