साहिबगंज(उजाला)। राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए 2024-25 के आम बजट को दूरदर्शी,जन हितैषी और विकासोन्मुखी बताते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना साफ झलकता हैं। इस बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया हैं खसकर युवाओं और महिलाओं के लिए ड्रीम बजट हैं। गांव,गरीब और किसानों के लिए इस बजट में विशेष स्थान दिया गया हैं। यह बजट मिडिल क्लास को नई तागत देने वाला बजट हैं। जनजातीय समुदायों के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस योजना से 63 हजार गांवो में 5 करोड़ जनजातीय लोग लाभन्वित होंगे।
MSME सेक्टर को दबाब के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे इसके लिए नई व्यवस्था की बजट में घोषणा की गई हैं मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से 20 लाख तक बढ़ाया गया। हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत 25,000 ग्रामीणों बस्तियों को अभी मौसम के अनुकूल सड़के उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ लोगों का और घर बनाये जाएंगे। दस वर्षों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाये गए हैं। विधायक ने कहा कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी बाहर निकले हैं। बजट में जनजातीय समाज,दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने के मजबूत योजनाओं को लाया गया हैं। बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला हैं।