उधवा/साहिबगंज (उजाला)।राधानगर थाना पुलिस ने देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर इंग्लिश गांव में छापेमारी कर गुलाम यासीन शेख को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार छापेमारी कर दहेज प्रथा के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कांड संख्या 26/24 के नामजद अभियुक्त गुलाम यासीन शेख के विरुद्ध दहेज प्रथा का प्रथिमिकी दर्ज है। उक्त अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहे थे। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी भी की गई थी। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की उक्त अभियुक्त अपने घर में छिपे हुए है। वही पुलिस ने एक टीम गठित कर इंग्लिश फुदकीपुर गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नीतीश कुमार पांडे व सशस्त्र बल मौजूद थे।
राधानगर पुलिस ने दहेज प्रथा के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल |
Views: 0